scorecardresearch

Passion: 82 की उम्र में हौसला बचपन का... खास तरह की पेंटिंग्स बनाती हैं यास्मीन

Passion: जज्बा हो तो किसी मुश्किल मंजिल का पाया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर रही हैं 82 साल की पोएट-पेंटर यासमीन. जबकि उनको सिर्फ एक ही आंख से दिखता है और वो भी सिर्फ 2 परसेंट. लेकिन इन सबके बावजूद वो ऐसी पेंटिंग बनाती है, जो मंत्रमुग्ध कर देते हैं.