scorecardresearch

मिनी चिड़ियाघर में बदल चुका है गोवा का ये घर, आवार पशुओं के लिए बन रहा सहारा

चलिए अब आपको गोवा ले चलते हैं, लेकिन समुद्र की सैर करने नहीं, बल्कि एक घर दिखाने, एक ऐसा घर जो अब मिनी चिड़ियाघर में बदल चुका है, ये घर है अतुल सरीन का, जो गोवा में बेसहारा जानवरों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं... अतुल सरीन गोवा में एक NGO चलाते हैं, जहां गौशाला में गायों की सेवा की जाती है, बेजुबान पशुओं को बेहतर जिंदगी मिलती है...सड़क के आवार पशुओं को छत नसीब होती है. इसकी शुरुआत 10 साल पहले हुई थी, जो अब एक संक्लप का रूप ले चुका है

Let us now take you to Goa, but not to visit the sea, but to show a house, a house that has now turned into a mini zoo, this is the home of Atul Sareen, who is known as the messiah of the destitute animals in Goa.