औरंगजेब को लेकर सियासी घमासान जारी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह करार दिया. बीजेपी नेता संगीत सोम ने औरंगजेब की निशानी मिटाने की बात कही. विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने आरएसएस पर भी निशाना साधा. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर औरंगजेब मुद्दा उठाने का आरोप लगाया. सियासी बयानबाजी जारी है.