आज की ये खबर प्रयागराज महाकुंभ में होने वाली साइबर ठगी से जुड़ी हुई है. आज से प्रयागराज महाकुंभ का स्नान शुरू हो चुका है. आज करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं ने ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला और कुंभ क्षेत्र में बने टेंट सिटी के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग करनी शुरू कर दी है. वहीं महाकुंभ को लेकर साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो गए हैं, जो होटल या टेंट सिटी कॉटेज में बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि महाकुंभ में होटल-टेंट की ऑनलाइन बुकिंग में होने वाली साइबर ठगी को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.