काशी और मथुरा में तो होली के रंग बिखर ही रहे हैं, अयोध्या में भी होली का अलग ही नज़ारा है. अवधपुरी के श्रीहनुमत निवास मंदिर में संतों और भक्तों ने फूलों से होली खेली... मान्यता है कि अवधपुरी में भगवान राम अपने भाइयों और माता सीता संग सरयू घाट पर होली खेलते हैं.