scorecardresearch

आज जगमगाएगा Ayodhya धाम, आतिशबाजी से लेकर रामलीला तक कैसा रहेगा कार्यक्रम, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

राम लला की अयोध्या छोटी दिवाली की रोशनी और खुशी से सराबोर है. श्री राम का धाम 21 लाख दीयों से जगमगाने वाला है. नया रिकॉर्ड बनाने के लिए घाटों पर दीये सजाए जा चुके हैं. श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाते हुए भव्य शोभा में पर्यटन विभाग की रामायण के 7 काण्डों पर आधारित 7 झांकियां और सूचना विभाग की 11 झांकियां निकाली जाएंगी. देखिए अयोध्या में दीपोत्सव से पहले क्या है तैयारियां.

Ayodhya is all set for deepotsav lakh of earthen lamps were lit including fireworks, a laser show and the staging of ramlilas.