अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ प्राचीन विरासतों को सहेजने का काम भी चल रहा है. ऐतिहासिक इमारतों से लेकर कुंड और मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार भी हो रहे हैं. मतलब ये कि जब आप रामनगरी पहुंचेंगे तो वहां ना सिर्फ भव्य राम मंदिर के दर्शन होंगे. बल्कि कई खास स्थल नये रूप में भी देखने को मिलेंगे.
Along with the construction of Ram temple in Ayodhya, the work of saving ancient heritage is also going on. Renovation of historical buildings, ponds and monasteries is also taking place. This means that when you reach Ramnagari, you will not only see the grand Ram temple there. In fact, many special places will also be seen in a new form.