अयोध्या में रामनवमी पर राम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राम मंदिर समेत पूरी अयोध्या को फूलों और रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है. छह तारीख को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल में विशेष पूजा-पाठ होगा. लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिनके लिए रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने पर विचार हो रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन व्यवस्था को चाकचौबंद करने में जुटे हैं.