प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अवधपुरी में उत्सव का माहौल है.सरयू किनारे होने वाली आरती श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही है.शंख, घंटा और घड़ियाल की पवित्र ध्वनि से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा है.मन में अपने आराध्य को नमन करने की लालसा लिए बड़ी तादाद में रामभक्त और दूर-दूर से आए सैलानी हर रोज सरयू तट होनेवाली इस आरती में शामिल हो रहे हैं.
The Aarti being held on the banks of Saryu is attracting the devotees. A large number of Ram devotees participate in this Aarti being held on the banks of Saryu every day. Watch the Video to know more.