अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण रफ्तार पकड़ चुका है, तो उसके साथ ही अब रामलला के विराजमान होने की तैयारी भी तेज हो गई हैं. मंदिर का भूतल लगभग बन कर तैयार हो चुका है और इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वालों में भी उत्साह है. लोग उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी और नए परिसर में रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा.
The construction of the grand Ram temple in Ayodhya has gained momentum, and along with it, preparations for the enthronement of Ram Lalla have also intensified. The ground floor of the temple is almost ready and is now being given its final touches.