केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए योजना को विस्तार दिया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना के तहत बड़ा फैसला लिया गया. जिसके मुताबिक योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वो इस योजना का फायदा उठा सकेंगे. इसके तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है.