scorecardresearch

Baansera Park: बड़ी-बड़ी इमारतों के बीच बनाया जा रहा थीम पार्क, बांस से किया जा रहा तैयार

दिल्ली को अगर कॉन्क्रीट का बसा जंगल कहें तो गलत नहीं होगा. लेकिन इस कॉन्क्रीट के जंगल में बांस की एक मिनी सिटी भी हैं. सराय काले खां के पास एक थीम पार्क बनाया गया है. सबसे बड़ी बात इस थीम पार्क को बांस से तैयार किया गया है.