इस साल केदारनाथ यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है और इस यात्रा की तैयारियां तेज हो गई है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई फीट बर्फ जमी हुई थी जिसे काटकर रास्ता तैयार कर किया जा रहा है. केदारनाथ धाम से हेलीपैड तक के रास्ते पर बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. प्रशासन ने इस काम में 95 मजदूरों को लगाया है. रास्ता साफ होने से जरूरी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को पहुंचाना आसान हो जाएगा.
In this Video, Kedarnath Yatra is going to start from May 10 and preparations for this yatra have intensified. There was several feet of snow on the Kedarnath walking route, which was being cleared to prepare the path.