चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के सौंदर्यीकरण का काम जोरों पर हैं. केदारनाथ धाम के कायाकल्प के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम का विकास किया जा रहा है. इस धार्मिक स्थल को सभी सुविधाओं से लैस करने पर जोर है ताकि पौराणिक महत्व के साथ-साथ ये धाम आधुनिकता की भी मिसाल बने.
The redevelopment and beautification work of Badrinath Dham is going on in full swing. After its completion, devotees reaching here will get several facilities.