scorecardresearch

Wolf Search Operation: बहराइच में भेड़ियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, इस्तेमाल हो रहे High Tech Equipments

अब बात ऑपरेशन भेड़िया (Wolf) की करते है. बहराइच (Bahraich) के कछार इलाके में भेड़ियों का सर्च ऑपरेशन (Serach Operation) जारी है. चार भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, लेकिन बाकी दो अब भी पकड़ से दूर हैं. जिसे पकड़ने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. हरीबक्स पुरवा गांव के इलाके में चार पिंजरे (Cage), आठ थर्मोसेंसर (Therosensor) कैमरे लगाए गए हैं और थर्मल ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है.