आज देशभर में बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है. बैसाखी पंजाब का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है. पूरे पंजाब में आज बैसाखी की धूम है. आज के दिन लोग ढोल, नगाड़े, गिद्दे, भंगड़े के साथ लोग खुशी मनाते हैं. आज के दिन से ही सिखों के नए साल की शुरुआत भी होती है. इस रिपोर्ट में देखिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कैसे मनाया जा रहा बैसाखी का त्योहार.
The festival of Baisakhi is being celebrated in several parts of the country, particularly in Punjab. In this video, we take you through Baisakhi celebration in Chandigarh University.