scorecardresearch

Assam Baishagu Festival: असम में धूमधाम से मनाया गया बैशागू महोत्सव, महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

असम में बैशागू महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. असम के कोकराझार जिले की तस्वीरें आप देख रहे हैं जहां बोडो जनजाति के लोग परंपरागत तरीके से बैशागू महोत्सव मना रहे हैं. इस दौरान लोग परंपरागत पोशाक में सज-धज कर पहुंचे हैं और पारंपरिक बोडो नृत्य करते दिख रहे हैं. खास बात ये है कि बैशागू महोत्सव में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. बैशागू महोत्सव बोडो जनजाति की लोक संस्कृति का सदियों पुराना हिस्सा है. जिसे आज भी बोडो जनजाति के लोग पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैं.

Baishagu festival was celebrated with great pomp in Assam. You are seeing pictures of Kokrajhar district of Assam where people of Bodo tribe are celebrating Baishagu festival in a traditional way.