अयोध्या में हनुमानगढ़ी से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक बजरंग पथ का निर्माण किया जा रहा है. इस 290 मीटर लंबे और सात मीटर चौड़े पथ का 40% काम पूरा हो चुका है, जिससे हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के बीच की दूरी कम होगी और श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनेगी. मान्यता है कि रामलला के दर्शन हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन के बाद ही पूर्ण होते हैं, ऐसे में यह पथ भक्तों के लिए बड़ी सौगात है.