Lathmar Holi 2025: देश भर में होली को लेकर उल्लास बढ़ता जा रहा है. ब्रज में तो इसका रंग और गाढ़ा होता चला जा रहा है..यूं तो होली के मौके पर कान्हा की नगरी का रंग ही अलग होता है, लेकिन लट्ठमार होली की चर्चा सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में एक बार फिर बरसाना में लट्ठमार होली की तैयारियां तेज़ हैं.