scorecardresearch

देश में टू-व्हीलर्स से होगी बैटरी स्वैपिंग की शुरुआत, इन शहरों में जल्द बनेंगे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वालों को जल्दी ही एक शानदार सुविधा मिलने वाली है. सफर पर निकलने से पहले बैटरी की टेंशन अब नहीं होगी क्योंकि अब डिस्चार्ज बैटरी के बदले फुल चार्ज बैटरी मिल जाएगी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद देश में कई कंपनियां बैटरी स्वैपिंग यूनिट लगाने वाली हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग यानी बैटरी अदला-बदली नीति लाने की घोषणा की. इसके बाद कई टू व्हीलर्स कपंनियां इस प्रोजेक्ट के लिए आगे आईं और देश में बैटरी स्वैपिंग की शुरुआत के लिए प्लान तैयार कर रहीं हैं. देखें पूरी खबर.

In order to boost the use of electric vehicles, the battery swapping stations will be set up in the country soon. Under the battery swapping policy, you can exchange your discharged battery with the charged one. Watch this video to know more.