रांची में एक पंडाल में बेटी बचाओ का अनोखे अंदाज में संदेश दिया गया है. पूरे पंडाल में हर जगह बेटी बचाओ के साथ नारी शक्ति की झलक भी दिखाई देती है. मां की भक्ति के साथ ही इस पंडाल में शक्ति का भी महत्व बताया गया है. इस वीडियो में कन्याओं को देवी क्यों कहा जाता है. नारी इंसानी दुनिया का आधार है उसके बिना कालचक्र भी थम जाता है.
glimpse of women power and beti bachao seen in a durga pandal of ranchi. The importance of naari shakti is also mentioned in this pandal.