scorecardresearch

Humanity: भीषण गर्मी से बेहोश हुआ बंदर का बच्चा, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान

यूपी के बुलंदशहर में एक पुलिसवाले ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बंदर की जान बचाई. बताया जा रहा है कि थाना छतारी के बाहर एक बंदर प्रचंड गर्मी से बेहोश होकर पेड़ से नीचे गिर गया. थाने में तैनात सिपाही विकास तोमर ये देखकर आगे आए और बंदर की जान बचाने में जुट गए. विकास ने करीब दस मिनट तक बंदर का सीना दबाकर हार्ट पंपिंग दी. उसे पानी पिलाया और किसी वेटनरी डॉक्टर की तरह बंदर के होश में आने तक उसके पूरी तरह ठीक होने तक इलाज में जुटे रहे. बंदर के इलाज का वीडियो वायरल होने के बाद विकास तोमर के इस नेक काम की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है.

A policeman in Bulandshahr, UP, set an example of humanity by saving the life of a monkey. It is being told that a monkey fell down from a tree unconscious due to extreme heat outside the police station Chhatari.