दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में अब महज कुछ घंटों का समय शेष बचा है. लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा दिए. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का दावा है कि उनके 16 से ज्यादा प्रत्याशियों के पास बीजेपी की तरफ से 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर आ चुके हैं. हालांकि बीजेपी इन आरोपों को बेबुनियाद बता रही है. वहीं केजरीवाल ने सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों के साथ बैठक की और दावा किया कि आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीत रही है.