आज की खबर पंजाब में ड्रग तस्करी, युवाओं में नशे की लत और उससे होने वाली मौतों से जुड़ी हुई है. पंजाब में बढ़ती ड्रग तस्करी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार घिरती जा रही है. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद तस्कर लगातार अपना नेटवर्क बढ़ाते जा रहे हैं. तस्करों ने आसपास के इलाकों में नशीली दवाओं की सप्लाई बढ़ा दी है. और ये सारा खेल भ्रष्ट पुलिसवालों के साथ मिलकर ड्रग तस्कर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि पंजाब सरकार ने ड्रग तस्कर और पुलिसवालों की सांठगांठ को खत्म करने के लिए दस हजार पुलिसवालों का ट्रांसफर कर दिया. ऐसे में ड्रग तस्करी की रोकथाम और युवाओं में नशे की लत को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.
In This Video, Today's news is related to drug smuggling in Punjab, drug addiction among youth and deaths due to it. The Aam Aadmi Party government is being surrounded on the issue of increasing drug smuggling in Punjab. Despite all the claims of the police, smugglers are continuously expanding their network. Smugglers have increased the supply of drugs in the surrounding areas. And drug smugglers are carrying out all these black deeds in connivance with corrupt policemen. This is the reason why the Punjab government transferred ten thousand policemen to end the nexus between drug smugglers and policemen.