Bharat Milap: रावण दहन और विजयादशमी के बाद काशी के लोग इस वक्त राम-भरत मिलाप के अद्भुत दृश्यों का आनंद ले रहे हैं. काशी में राम भरत मिलाप दशहरा के बाद होने वाला सबसे बड़ा त्योहार है. इस उत्सव में रविवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे. माना जाता है कि भरत मिलाप का ये मंचन देखने वाले श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम का आशीर्वाद जरूर मिलता है.