राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज देश की 4 विभूतियों को राष्ट्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिंह राव, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को आज देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. इन चारों विभूतियों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया. जबकि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज इस समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन को कल राष्ट्रपति उनके घर जाकर यह सम्मान दे सकती हैं. इन विभूतियों को 2024 के लिए भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है. 2020 से 2023 तक किसी को भी भारत रत्न नहीं दिया गया था. सम्मान समारोह में चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, कर्पूरी ठाकुर के बेटे सांसद रामनाथ ठाकुर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम हस्तियां मौजूद रहे.
Bharat Ratna award ceremony was organized at Rashtrapati Bhavan. During this, four personalities including 'Jananayak' Karpoori Thakur were honored today. Freedom fighter and former Prime Minister Chaudhary Charan Singh, former PM Narasimha Rao and agricultural scientist MS Swaminathan were today awarded the country's highest honor Bharat Ratna.