scorecardresearch

Bharat Tex 2024: PM Modi ने भारत टेक्स 2024 का किया उद्घाटन, लोकल को ग्लोबल बनाना है मकसद

प्रधानमंत्री मोदी ने आज भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन किया है. जिसमें 100 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं. 4 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 3 हज़ार से ज्यादा कपड़ा खरीदार हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ 46 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इससे 20 लाख लोगों को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से रोज़गार मिलेगा.

Prime Minister Modi has inaugurated Bharat Tax 2024 today. In which more than 100 countries are participating. More than 3 thousand textile buyers are participating in this program lasting 4 days. During this period, 46 agreements will be signed with international partners. It is being claimed that this will provide employment to 20 lakh people directly or indirectly.