स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर वाराणसी के BHU में भव्य दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद जी पर बनी रंगोली खास आकर्षण का केंद्र रही. स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को प्रति वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस सिलसिले में BHU परिसर में 2100 दीप जलाए गए. देखें ये खास रिपोर्ट.
On the eve of the birth anniversary of Swami Vivekananda, a grand Deepotsav was celebrated in BHU, Varanasi. Swami Vivekananda's birth anniversary is celebrated every year as National Youth Day. Watch this special report.