scorecardresearch

Bhubaneswar Police Using Drone: भुवनेश्वर शहर की होगी हाईटेक ड्रोन से निगरानी, क्राइम कंट्रोल से लेकर ट्रैफिक की समस्या से भी निपटना होगा आसान

भुवनेश्वर शहर की निगरानी अब हाईटेक तरीके से आसमान से की जाएगी. भुवनेश्वर पुलिस ने जीपीएस लगे एडवांस ड्रोन से शहर की निगरानी शुरू कर दी है. इससे ना सिर्फ असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निपटना आसान होगा. इससे वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी आसानी होगी. सबसे बडी बात की ड्रोन के इस्तेमाल से पुलिसकर्मियों की कमी की समस्या नहीं होगी. एक ड्रोन ही 5 किलोमीटर के दायरे में निगरानी का काम करेगा.

Bhubaneswar city will now be monitored from the sky in a hi-tech manner. Bhubaneswar Police has started monitoring the city with advanced drones fitted with GPS. This will not only keep an eye on anti-social elements.