गाड़ी के मनचाहे नंबर प्लेट को लेकर लोगों की दीवानगी अकसर देखने को मिलती है. हर कोई चाहता है कि गाड़ी का नंबर VIP होना चाहिए..नंबर के जरिए लोग अपनी स्टेटस की नुमाइश करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में वीआईपी नंबरों की चाहत की गजब की बानकी देखने को मिली. यहां गाड़ी के एक नंबर के लिए ऐसी बोली लगी. कि उतने में एक नई कार आ सकती है. करीब 10 लाख रुपये तक की बोली लगी. 0001 नंबर के लिए. इसी तरह 0007 के लिए 6 लाख 35 हजार 500 रुपये की बोली लगाई गई.
People's craze is often seen regarding the desired number plate of the vehicle. Everyone wants that the vehicle number should be VIP..people want to show their status through the number. In Uttar Pradesh's Noida, there was an amazing demand for VIP numbers.