scorecardresearch

Delhi Government: यमुना की सफाई का संकल्प दिल्ली की नई सरकार के लिए कितनी बड़ी चुनौती, देखिए

दिल्ली में नई सरकार काम संभाल चुकी है. मंत्रियों ने अपने अपने मंत्रालय का काम देखना शुरु कर दिया है. लेकिन इस बार नई सरकार की प्रथामकिता में यमुना है. सरकार ने आते ही यमुना की सुध ली है और सरकार युद्धस्तर पर यमुना साफ करने की बात कह रही है. जी हां सरकार बनने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मां यमुना से आशीर्वाद लिया है और ये बता दिया है कि यमुना की स्वच्छता उनका पहला बड़ा एंजेंडा है.