scorecardresearch

यूक्रेन से भारतीयों को लाने पर बड़ा फैसला, रेस्क्यू के लिए जाएंगे मोदी सरकार के चार मंत्री

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के मामले में भारत सरकार ने तेजी लाने के लिए बड़ा फैसला किया है. अब मोदी सरकार के चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे और भारतीयों को लाने की मुहिम और तेज करेंगे. सरकार के चार मंत्री हरदीप पुरी, सिंधिया, वीके सिंह और किरण रिजिजू रेस्क्यू के लिए जाएंगे.

The Indian government has taken a big decision to expedite the matter of bringing Indian students trapped in Ukraine. Now four ministers of the Modi government will go to the neighboring country of Ukraine and will intensify the campaign to bring Indians. Four ministers of the government Hardeep Puri, Scindia, VK Singh and Kiran Rijiju will go for the rescue.