scorecardresearch

NEET मामले में बड़ा फैसला, Supreme Court में होगी 30 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई

NEET पेपर लीक केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ 30 से ज्यादा याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इनमें एनटीए की याचिका भी शामिल है. जिसमें एजेंसी ने अपने खिलाफ अलग-अलग जगहों पर लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की अपील की है.

The NEET paper leak case will be heard in the Supreme Court today. More than 30 petitions have been filed against the rigging in the exam. These include the petition of NTA as well. In which the agency has appealed to transfer the cases pending against it at different places to the Supreme Court.