scorecardresearch

CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खबर, क्लास 6 से ही Artificial Intelligence और Coding को कोर्स में किया जाएगा शामिल

न्यूज पथ पर आगे पब्लिक होर्डिंग पर CBSE के छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग को कोर्स में क्लास 6 से ही शामिल करने का फैसला किया है. दरअसल, नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों में स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया गया है.

There is big news related to CBSE students on the public hoarding ahead on the news path. The Central Board of Secondary Education has decided to include artificial intelligence and coding in the curriculum from class 6 itself. In fact, under the new education policy, Artificial Intelligence has been included to promote skill education among students.