अब छात्रों को यूनिवर्सिटी, कॉलेज में साल में 2 बार एडमिशन लेने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है. यानी जो छात्र किसी कारण वस एडमिशन नहीं ले पाते थे अब उनका साल बर्बाद नहीं होगा. साल में 2 बार एडमिशन के लिए UGC ने हरी झंडी दिखा दी है.
Now students will get a chance to take admission in university, college twice a year. University Grants Commission i.e. UGC has approved to start the process of admission twice a year in universities and higher education institutes.