scorecardresearch

Bihar: Anand Mohan की रिहाई के बाद अब Prabhunath Singh और Anant Singh की रिहाई की मांग शुरू, लगाए गए पोस्टर

खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. बिहार में इन दिनों बाहुबलियों की रिहाई का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. आनंद मोहन की जेल से रिहाई के बाद अब प्रभुनाथ सिंह और अनंत सिंह की रिहाई की मांग शुरू हो गई है. इसके लिए बाकायदा पोस्टर तक लगाए गए हैं.

Let's move ahead of the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. These days the issue of release of musclemen is gaining momentum in Bihar. After the release of Anand Mohan from jail, now the demand for the release of Prabhunath Singh and Anant Singh has started. For this, even posters have been put up.