आज की खबर शिक्षा में हो रहे भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है. बिहार में एक बार फिर से भ्रष्ट सरकारी अधिकारी के काले कारनामों का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल बिहार की स्पेशल विजिलेंस टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी करके भारी मात्रा में कैश जब्त किया. इस छापेमारी में एक से दो करोड़ के बीच रुपये मिले हैं. हालांकि सटीक आंकड़ा अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है. हालांकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी के बाद आरोपी शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. ऐसे में जरूरी है कि शिक्षा में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए खुद सतर्क हो जाएं.