scorecardresearch

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सैलाब संकट से बचाएंगे 'देवदूत'! जानिए कैसी है ताजा स्थिति

Bihar Flood: बिहार में नदियां जिंदगी की परीक्षा ले रही हैं. बिहार में नदियों की उफनती लहरों ने कई इलाकों को अपने आगोश में ले लिया. करीब 16 जिलों का कुछ ऐसा ही हाल है. बाढ़ की चपेट में आए इलाके के लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. क्योंकि उनके मकान टापू में तब्दील हो गए हैं. चारों तरफ पानी ही पानी है. हालांकि कई जगह नदियों का जलस्तर घटा है, मगर अब बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है. ऐसे इलाकों में NDRF, SDRF की टीमों को तैनात किया गया है. ये टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां फंसे लोगों को बाहर निकाल रही हैं.