scorecardresearch

Bihar: Uttar Bihar Gramin Bank के ग्राहकों के साथ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, बैंककर्मी ठगी में था शामिल... जानिए ऐसे फ्रॉड होने पर क्या करें

आज की ये खबर हम सब की जिंदगी से जुड़ी हुई है. पैसों को लेकर फ्रॉड तो आपने कई बार सुनी होगी. साइबर ठगों के जाल में लोगों को फंसते भी देखा होगा. लेकिन जब बैंक के स्टाफ ही फ्रॉड करने लगेंगे तो आप क्या करेंगे. कुछ ऐसी ही घटनाएं बिहार के सीतामढ़ी, हरियाणा के गुरूग्राम और दिल्ली में हुई हैं. जहां पर साइबर ठगों से मिलीभगत कर बैंक के कर्मचारी बैंक अकाउंट को खाली करने में लगे थे. लेकिन गुरूग्राम के साइबर क्राइम ब्रांच ने इस वारदात का खुलासा किया है और निजी बैंक के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सावधानी वाला हॉर्न बजाने का काम किया है.

Today's news is related to the lives of all of us. You must have heard many times about fraud regarding money. You might have also seen people getting trapped in the web of cyber thugs. But what will you do when the bank staff themselves start committing fraud? Some similar incidents have happened in Sitamarhi of Bihar, Gurugram of Haryana and Delhi.