पटना के बाद दरभंगा में बना बिहार का दूसरा तारामंडल अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. दरभंगा के तारामंडल में शनिवार को पहले शो का आयोजन हुआ, जिसमें ब्रह्मांड के बारे में बहुत कुछ ऑडियो और वीडियो के माध्यम से समझाया गया है. पहला शो देखने के बाद बाहर निकले लोगों के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि पिछले काफी वक्त से दरभंगा में तारामंडल का इंतज़ार था.
After Patna, Bihar's second planetarium built in Darbhanga has now been opened for the common people. The first show was organized in Darbhanga's planetarium on Saturday, in which a lot about the universe has been explained through audio and video.