छोटे शहरों में अकसर लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी नहीं होती है. इसलिए लोग बेधड़क होकर नियमों का उल्लंघन करते हैं और जब उन्हें रोका जाता है वो कहते हैं हमें जानकारी नहीं थी. लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की पुलिस इसके लिए अनोखी पहल शुरु की है. यहां पर जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं. उन्हें वहीं रोककर बकायदा क्लास लगाकर नियमों की जानकारी दी जाती है. अगर जानकारी के बाद वो सवालों के जवाब सही दे देते हैं. तो उन्हें बिना फाइन के छोड़ दिया जाता है.
The police of Bilaspur of Chhattisgarh has started a unique initiative for this. Here people who are found violating the traffic rules. They are stopped there and informed about the rules by taking proper classes. If after the information they answer the questions correctly