scorecardresearch

Bill Gates Chai Video: डॉली की टपरी पर बिल गेट्स ने पी चाय, भारत की तारीफ में कही ये बात

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने बिल गेट्स भारत पहुंच चुके हैं, लेकिन फिलहाल वो वन कप चाय प्लीज की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो सोशल मीडिया पर मशहूर डॉली चायवाले के पास चाय पीने पहुंचे. डॉली से बिल गेट्स ने कहा- वन चाय प्लीज. इसके बाद डॉली अपने खास अंदाज में चाय बनाने लगा. उसके चाय बनाने का अंदाज थोड़ा जुदा है. वो दूध, पत्ती सभी कुछ काफी ऊंचाई से चाय की पतीली में डालता है.

Bill Gates has shared a video with the famous Dolly Chaiwala on social media. In the video, Bill Gates is seen enjoying tea while talking to Dolly Chaiwala.