scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, नीतीश कुमार की मौजूदगी में लगेगी फाइनल मुहर

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो गया है. इस पर फाइनल मुहर लगाने के लिए नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहे हैं. खबर है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. उम्मीदवारों का एलान किया जाएगा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार जीत हासिल की थी. 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि महागठबंधन के खाते में केवल एक किशनगंज सीट आई थी. एनडीए का दावा है कि इस बार वो 40 की 40 सीटों पर परचम फहराएगी.

The seat sharing formula has been prepared among the constituent parties of NDA in Bihar. Sources said that this formula can be approved after talks on Monday. CM Nitish Kumar will reach Delhi on Monday night to discuss the seat sharing formula and will hold a meeting with top BJP leaders.