scorecardresearch

Ram Mandir: राम मंदिर के लिए BJP के इन नेताओं की भी रही है अहम भूमिका, जानिए

अयोध्या में राम मंदिर का जब भी जिक्र आएगा राम मंदिर आंदोलन का जिक्र जरूर आएगा. अयोध्या में राम मंदिर का विवाद तो सौ साल से ज्यादा पुराना हो चुका था लेकिन उसे राजनीति के आंदोलन में बदलने में आडवाणी, उमा भारती और विनय कटियार की भूमिका को श्रेय दिए बिना नहीं रहा जा सकता. साथ ही इन्हें आम हिंदू जनों से जोड़ने में प्रवीण तोगड़िया और साध्वी ऋतंभरा की भूमिका को कोई नहीं भूल सकता है. यही वो आंदोलन था जिसने बीजेपी को देशव्यापी जमीन दी. और यही वो आंदोलन था जिसने बीजेपी को पहली बार केंद्र की सत्ता का स्वाद चखाया.

Whenever there is mention of Ram temple in Ayodhya, there will definitely be mention of Ram temple movement. The dispute over Ram temple in Ayodhya was more than a hundred years old, but one cannot help but give credit to the role of Advani, Uma Bharti and Vinay Katiyar in turning it into a political movement.