scorecardresearch

Meghalaya Assembly Election: BJP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, देखें आज की बड़ी खबरें

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए BJP अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये घोषणा पत्र जारी किया.जिसमें वादा किया गया कि सरकार बनने पर मेघालय में 7वें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी समय पर दिया जाएगा. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में सालाना 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी करेंगे.साथ ही बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का बॉन्ड देंगे और बालिकाओं को किंडरगार्टन से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा का वादा भी इस घोषणा पत्र में किया गया. देखें आज की बड़ी खबरें.

The BJP has released its manifesto for the Meghalaya Assembly elections. The party's national president JP Nadda released this manifesto. Watch the Video To Know More.