महाराष्ट्र में रहने वाले उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, लेकिन ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने का डर उन्हें सताता रहता है. अब उनकी मुश्किल आसान होने वाली है. फिजकिल टेस्ट से पहले उनकी वर्चुअल प्रैक्टिस का इंतजाम कर दिया गया है. दरअसल मुंबई समेत महाराष्ट्र के RTO में ड्राइविंग सिमुलेटर लगाए जा रहे हैं. ड्राइविंग टेस्ट से पहले सिमुलेटर पर लोग ड्राइविंग की वर्चुअल प्रैक्टिस कर सकते हैं. हर हालात में ड्राइविंग के प्रोग्राम इस सिमुलेटर में सेट किए गए हैं. जिसके जरिए लोग ड्राविंग की बारीकियां सीखने के बाद ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं.
There is good news for those people living in Maharashtra, who want to get a driving license, but the fear of failing in the driving test keeps haunting them. Now their trouble is going to be easy. Arrangements have been made for their virtual practice before the physical test. Actually, driving simulators are being installed in RTOs of Maharashtra including Mumbai. Before the driving test, people can do virtual driving practice on the simulator. Driving programs in all conditions are set in this simulator. Through which people can give driving test after learning the nuances of driving.