scorecardresearch

MCD Election Results: Bobby Kinner ने जीता MCD का चुनाव, कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों से दी शिकस्त

दिल्ली MCD चुनाव में जनता जनार्दन ने आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर के सिर पर जीत का सेहरा बांध दिया. बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 से जीत दर्ज की है. पहली बार आम आदमी पार्टी ने एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था. पार्टी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बॉबी किन्नर ने शानदार जीत अपने नाम की. बॉबी किन्नर ने कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों के अंतर से शिकस्त दी.

In the Delhi MCD elections, Janata Janardan tied the victory on the head of Aam Aadmi Party's transgender candidate Bobby Kinnar. Bobby Kinnar has won from Sultanpuri-A Ward 43.