कश्मीर में लगभग 38 साल बाद बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है. इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का प्रीमियर श्रीनगर में BSF जवानों के बीच आयोजित किया गया. फिल्म जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ BSF के एक ऐतिहासिक मिशन पर आधारित है. इस अवसर पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर भी मौजूद थे. यह घटना कश्मीर में बदलते हालात और बॉलीवुड की वापसी का संकेत है.