देश में आज से 18+ उम्र के लोगों को बूस्टर यानी कोरोना का तीसरा टीका मिलना शुरू हो गया. सरकार ने इस डोज को प्रीकॉशन डोज नाम दिया गया है. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध हैं. जिन लोगों को पहला और दूसरा डोज नहीं लगा है, वो अभी भी सरकारी केंद्रों पर मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के जरिए टीका लगवा सकते हैं, साथ ही 60+ उम्र के बुजुर्गे को सरकारी सेंटर पर मुफ्त बूस्टर डोज की व्यवस्था जारी है. लेकिन युवाओं को तीसरे डोज यानी बूस्टर के लिए प्राइवेट सेंटर पर भुगतान करना होगा. हालांकि लोगों को राहत देने के लिए कोविशील्ड और को-वैक्सीन के दाम घटा दिए गए हैं. प्राइवेट सेंटर पर बूस्टर डोज मात्र 375 रुपये में सभी के लिए उपलब्ध है. दिल्ली से हमारे सहयोगी शुशांत मेहरा की वैक्सीन सेंटर से रिपोर्ट देखिए.
From today, people of 18+ age have started getting booster i.e. third vaccine of corona in the country. The government has named this dose as Precaution Dose. Booster doses are available at all private vaccination centres. Those who have not received the first and second doses, they can still get vaccinated through the free vaccination program at the government centers, as well as the system of free booster dose for the elderly 60+ at the government center is going on.