वायुसेना के साथ साथ नौसेना भी लगातार अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिशों में जुटी है. कल ओडिशा के समंदर तट के करीब नौसेना ने देश की पहली एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस परीक्षण में मिसाइल ने अपने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. इसके साथ ही INS इंफाल से पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करके नौसेना ने ताकत की एक नई मिसाल पेश की है.
BrahMos supersonic cruise missile was tested from the Indian Navy's new warship INS Imphal. This achievement is also special because for the first time a missile has been fired from a warship before joining the Navy.